Thursday, 11 April 2019

छू-मंतर : डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'

छू-मंतर
-----------
आ गयी तुम
कैसी हो
सब ठीक-ठाक?
और थकान
ढेर सारी
पास आओ
बैठो
मेरी ओर देखो
अहा, तुम कितनी खूबसूरत हो
यों चेहरे पर
थकान की सिकन
शोभा नहीं देती
मुस्कुराओ
एक पोज ले लूँ तुम्हारी
नहीं ऐसे नहीं
एक क्लिक और
हाँ, ऐसे ही
अब आओ
चलो किचिन में
सरप्राइज़
वाऊ
कोल्ड कॉफी
हाँ, डियर!
चलो साथ बैठकर पीते है
सारी थकान
छू-मंतर!!
© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
11/04/2019

No comments:

Post a Comment