Wednesday 29 April 2020

जा छिपा चाँद

डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' के प्रकृति और पर्यावरण पर आधारित 15 हाइकु
*
आ मन नच
नदी-नौका-पर्वत
सपने सच।
*
जल-जीवन
व्यर्थ हैं जल बिन
'शुक्र'-'मंगल'।
*
मैं बढूँ आगे
जल-धार चीरता
सूर्य बुलाता।
*
छीनते हम
धरा के आभूषण
दुखी है सृष्टि।
*
मन-विभोर
छायी है हरियाली
मन ही चोर।
*
मनु-संतति
जोश में होश खोयी
वसुधा रोयी।
*
छाये बादल
मचल गयी निशा
जा छिपा चाँद।
*
सर्वत्र हरा
मगन है किसान
मगन धरा।
*
पानी ही पानी
पोर-पोर उमंग
भोर सुहानी।
*
बीता आषाढ़
मुदित है प्रकृति
पावस ऋतु।
*
किलकारियाँ
प्रकृति की गोद में
नौका भीतर।
*
क्या कर सके
सूरज की तपिश
नौका नदी में।
*
जब बचेंगे
जंगल-जलाशय
बचेंगे हम।
*
छाये बादल
उमस छू-मंतर
मन-कमल।
*
निहित प्राण
बूँद-बूँद जीवन
जल प्रमाण।
*
© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
doctor_shailesh@rediffmail.com

Thursday 23 April 2020

सृष्टि मुस्कुरा उठी

- डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
*
तुमने मुझसे कहा- प्राण हो तुम!
मैंने कहा- तुम चेतना!
एक हो गयी हमारी श्वासों की गति
एक हो गयीं हमारी धड़कनें
परस्पर आबद्ध हो गये-
हमारे संकल्प
हमारी आस्था
और हमारे विश्वास।
सृष्टि मुस्कुरा उठी-
देखकर हमारी जुगलबन्दी,
और मैंने तुम्हारे भाल पर
चिपका दिया रत्नजड़ित बिंदिया
तुम्हारे कपोल हो गये सूर्य की लालिमा से
एक दृष्टि धीरे से मेरी ओर
और मेरी बाँहों में
सम्पूर्ण सृष्टि,
तुम्हारा होना
मेरे होने का प्रमाण है,
बस यों ही रहो मेरे पास।
*

Sunday 5 April 2020

चलो सजनी दीप बालो : डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'

चलो सजनी
दीप बालो।।

आसुरी शक्तियों ने
फिर से रचा है
षड़यंत्र भीषण,
घुला विष हवाओं में
है हर क्षण यहाँ
इति का निमंत्रण।

बाती बनाओ
घृत-तेल डालो,
चलो सजनी
दीप बालो।।

हम करेंगे संहार
अपने शत्रु का
लेंगे जीत रण,
अपेक्षित संग सबका
सम्भव है यहाँ
श्वासों का वरण।

उर में अलौकिक
संकल्प पालो,
चलो सजनी
दीप बालो।।
© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'