■ नाम:- डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
■ जन्म:- 18 जनवरी, 1981
ग्राम- जमेनी, फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
■ माता/पिता:-
श्रीमती रामा गुप्ता/श्री राम रतन गुप्त
■ शिक्षा:-
परास्नातक (प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विज्ञान), पी-एच.डी. (पुरातत्व विज्ञान), यूजीसी-नेट, एम.जे.एम.सी., बी.एड., डिप्लोमा इन रसियन लैंग्वेज़, डिप्लोमा इन उर्दू लैंग्वेज़, ओरियन्टेशन कोर्स इन म्यूज़ियोलॉजी एण्ड कन्ज़र्वेशन।
■ प्रकाशन/सम्पादन :-
कब टूटेंगी चुप्पियाँ, बिन्दु में सिन्धु, उन पलों में, शब्द-शब्द क्षणबोध, आर-पार, कई फूल - कई रंग, बार्ड्स ऑफ इलूमिनेश्न्स, कविता दस्तावेज़ है, डॉ. मिथिलेश दीक्षित का क्षणिका-साहित्य, रघुविन्द्र यादव के दोहा-सृजन के विविध आयाम, फतेहपुर जनपद के हाइकुकार, व्यंग्य-क्षणिका काव्य के पुरोधा डॉ. परमेश्वर गोयल उर्फ़ काका बिहारी, डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' के सौ शेर, समकालीन क्षणिकाकार, नयी सदी के दोहे, समकालीन दोहा, प्रतिरोध के दोहे, सोनचिरैया मौन है, क्षणिका काव्य के हस्ताक्षर, इस दुनिया में तीसरी दुनिया, दि अण्डरलाइन क्षणिका विशेषांक, दि अण्डरलाइन पर्यावरणीय दोहा विशेषांक, समकालीन सांस्कृतिक प्रस्ताव दोहा विशेषांक, अचिन्त साहित्य दीपावली क्षणिका विशेषांक, अन्वेषी के कई वार्षिकांक तथा कुछ अन्य।
■ अनुवाद:-
अब तक तीस से अधिक भाषाओं में आपकी कविताओं का अनुवाद हो चुका है। अनेक यूरोपीय एवं एशियाई भाषाओं यथा ग्रीक, फ्रेंच, जर्मन, चाइनीज, रसियन, स्पेनिश, अज़रबैजानी, हिब्रू, पुर्तगीज, इटैलियन, अल्बानियन, तुर्किश, अरेबिक, पर्शियन, सर्बियन, क्रोशियन, नेपाली, बांग्ला, उड़िया, पंजाबी, असमिया तथा राजस्थानी आदि में कविताओं का निरन्तर अनुवाद।
■ प्रसारण:-
रेडियो 103 एफएम, इज़राइल और द डियर जाॅन शो, वारिंगटन, इंग्लैंड में कविता का प्रसारण और स्टोरीफेस्ट 2023, मैक्सिको, ग्रीस, रसिया में लघुकथा का प्रसारण।
■ सृजन-विधा:-
* हिन्दी में- गीत, ग़ज़ल, कविता, दोहा, क्षणिका, हाइकु, ताँका, सरसी, सार, लघुकथा तथा समीक्षा आदि।
* अंग्रेज़ी में- हाइकु, ताँका, फ्रीवर्स, क्वेश्चनकु, मिरर पोयम, माइक्रोपोयम्स, जनाकु, शार्ट स्टोरी आदि।
■ कुछ अन्य विशेष तथ्य:-
* विभिन्न पत्रिकाओं यथा अन्वेषी, गुफ़्तगू, अनुनाद, अरण्य वाणी, तख़्तोताज, मौसम, शब्द-गंगा आदि के लिए पूर्व/वर्तमान में सम्पादन, सहसम्पादन एवं कार्यकारी सम्पादन।
* स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की पत्रिका 'जन स्वास्थ्य धारणा' के परामर्श मंडल में शामिल।
* हिन्दी, अंग्रेज़ी तथा उर्दू की देश-विदेश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं, वेबपत्रिकाओं आदि में और विविध संकलनों में पद्य एवं गद्य की विभिन्न विधाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
* हिन्दी और अंग्रेज़ी की दो सौ से अधिक पुस्तकों के लिए भूमिका/विमर्श/समीक्षा/आलोचना आदि प्रकाशित।
* चर्चित लघुकथा 'छंगू भाई' पर इसी नाम से एफ. बी. इन्टरनेशनल मूवीज द्वारा लघु फ़िल्म का निर्माण।
* जून-2024 में कविता 'बीकम फायरफ्लाई' को इज़राइल की दि एयरफोर्स गैलरी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी 'बटरफ्लाइज ऑफ पीस' में विश्व के इक्कीस समकालीन प्रतिष्ठित एवं प्रतिभावान कवियों की कविताओं के साथ प्रस्तुत किया गया।
* विभिन्न सामयिक साहित्यिक मुद्दों पर देश के अनेक शीर्ष साहित्यकारों/विद्वानों के साथ परिचर्चाएँ/चौपालों का संयोजन/प्रकाशन भी आप के माध्यम से किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आपने साहित्य एवं संस्कृति से सम्बन्धित विभिन्न नामचीन हस्तियों के साक्षात्कार भी किये हैं, जिनमें गोपालदास 'नीरज', बेकल उत्साही, शम्सुर्ररहमान फारुकी, संजय मासूम, अनवर जलालपुरी, माहेश्वर तिवारी, डॉ. मिथिलेश दीक्षित, ज़फ़र इक़बाल 'ज़फ़र', रघुविन्द्र यादव तथा दिनेश शुक्ल आदि के साक्षात्कार प्रमुख हैं।
* सृजन, सम्पादन, समीक्षा, ब्लॉगिंग तथा साक्षात्कार लेखन के साथ-साथ साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, इतिहास तथा पुरातत्व विषयक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गोष्ठियों, संगोष्ठियों, शोध-संगोष्ठियों, सम्मेलनों तथा कार्यशालाओं में सहभागिता और प्रस्तुतीकरण।
* एक अनुवादक के रूप में अंग्रेज़ी के कुछ कवियों की कविताओं का हिन्दी में अनुवाद।
* विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेज़ी माइक्रोपोएट्री पर विशेष कार्य।
* अनेक साहित्यिक संस्थाओं/ पत्रिकाओं आदि में सम्मानित उत्तरदायी पदों पर आसीन।
■ सम्मान/पुरस्कार:-
बेकल उत्साही सम्मान 2017, साहिर लुधियानवी सम्मान 2021, प्रदेश गौरव सम्मान 2023, टीवी प्रोग्राम यू एण्ड लिटरेचर टूडे, नाइजीरिया द्वारा लिटरेरी आइकॉन 2018, अवधी सांस्कृतिक प्रतिष्ठान, नेपाल द्वारा अवधी गौरव सम्मान 2025, डॉ. गणेश दत्त सारस्वत सम्मान 2019, आईएफसीएच, किंगडम ऑफ मोरक्को, द्वारा 'एम्बेसेडर ऑफ़ पीस एण्ड ह्यूमैनिटी' 2024, अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान 2021, साहित्य श्री सम्मान 2022, द डेली ग्लोबल नेशन समाचार पत्र, बांग्लादेश द्वारा 'पीस एम्बेसेडर' 2024, कलारत्न एवार्ड 2012, सारस्वत सम्मान 2018, बाल मित्र साहित्यकार अवार्ड 2019 तथा सृजनशीलता सम्मान 2017 सहित कुछ अन्य सम्मान।
■ सम्प्रति:-
उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन शिक्षण-कार्य और क्षणिकाकार, माइक्रोपोएट्री कॉस्मॉस तथा द फतेहपुर रिजोल्यूशन का अव्यावसायिक सम्पादन।
■ सम्पर्क:-
18/17, राधा नगर, फतेहपुर (उ. प्र.)
पिन कोड- 212601
मोबाइल- 9839942005
ईमेल- editorsgveer@gmail.com
ब्लॉग- http://aadmikeaarpaar.blogspot.com और https://poetryshailesh.blogspot.com
Tuesday, 28 October 2025
डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' : संक्षिप्त परिचय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment