आत्मावलोकन की पूर्व की अवस्था
उत्साह/अधीरता/और आतुरता से आवृत होती है
कछुए की गति की भाँति
उमड़ती भावनाएँ
जा मिलती हैं
खरगोश की भाँति
दौड़ती कल्पनाओं से।
ओर-छोर/पोर-पोर
निरावृत होता है सब कुछ
अबोध बालक के
कौतूहलपूर्ण मस्तिष्क की तरह
जारी रहता खेल यथावत्
जब तक नहीं आ जाता
काँव-काँव की टेर लगाता
कौवा मुँडेर पर।
आत्मावलोकन की स्थिति में
खुलते हैं कपाट मस्तिष्क के
पुनर्जाग्रत होती है चेतना
छलछलाने लगती है चिन्तन-धार
लौट आती है खोयी हुई चेतना।
निरावृत होता है सब कुछ
अबोध बालक के
कौतूहलपूर्ण मस्तिष्क की तरह
जारी रहता खेल यथावत्
जब तक नहीं आ जाता
काँव-काँव की टेर लगाता
कौवा मुँडेर पर।
आत्मावलोकन की स्थिति में
खुलते हैं कपाट मस्तिष्क के
पुनर्जाग्रत होती है चेतना
छलछलाने लगती है चिन्तन-धार
लौट आती है खोयी हुई चेतना।
सार्थक-निरर्थक
सत्य-असत्य
शाश्वत-क्षणभंगुर
सर्वस्व स्पष्ट हो जाते हैं
लौकिक माँ के
अलौकिक स्वरूप की तरह
औचित्यहीन हो जाती हैं
जय-पराजय
छू-मन्तर हो जाती हैं
मन की कुण्ठाएँ
झुलस जाता है सारा कलुष
विचारों की सात्विक किरणों से
© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
(अध्यक्ष-अन्वेषी संस्था)
18/17, राधा नगर, फतेहपुर (उ. प्र.)
पिन कोड- 212601
मोबाइल- 9839942005
सत्य-असत्य
शाश्वत-क्षणभंगुर
सर्वस्व स्पष्ट हो जाते हैं
लौकिक माँ के
अलौकिक स्वरूप की तरह
औचित्यहीन हो जाती हैं
जय-पराजय
छू-मन्तर हो जाती हैं
मन की कुण्ठाएँ
झुलस जाता है सारा कलुष
विचारों की सात्विक किरणों से
हलचल होती है धरा में
सिहर जाता है व्योम
और सुनायी देती है
एक तेज़ आवाज़
किसी तारे की
भाई! अभी यहाँ मत आना
जब तक हो सके
धरा पर रहकर
प्रकाश फैलाओ
वहीं टिमटिमाओ।
सिहर जाता है व्योम
और सुनायी देती है
एक तेज़ आवाज़
किसी तारे की
भाई! अभी यहाँ मत आना
जब तक हो सके
धरा पर रहकर
प्रकाश फैलाओ
वहीं टिमटिमाओ।
© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
(अध्यक्ष-अन्वेषी संस्था)
18/17, राधा नगर, फतेहपुर (उ. प्र.)
पिन कोड- 212601
मोबाइल- 9839942005

No comments:
Post a Comment