Sunday, 31 August 2025

अलग से कुछ नहीं/डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' की लघुकथा

"यदि हम मारे गये तो?"
एक संविदाकर्मी सैनिक ने अपने सीनियर से पूछा।
"भर्ती से पहले और अब तक मीडिया के माध्यम से तुम इसके लाभ नहीं जान पाये क्या?" 
सीनियर ने उत्तर दिया।
"सर! मैं आपसे जानना चाहता हूँ।"
संविदाकर्मी सैनिक ने आग्रह किया।
"मैं अलग से कुछ नहीं जानता।"
प्रत्युत्तर में सीनियर के स्वर में आक्रोश था।

© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
सम्पर्क: 18/17, राधा नगर, फतेहपुर (उ. प्र.)
पिनकोड: 212601
मोबाइल: 9839942005
ईमेल: veershailesh@gmail.com

No comments:

Post a Comment